जहीर खान की पत्नी सागरिका नजर आएंगी इस मूवी में, मिल रहीं बधाइयां

जहीर खान की पत्नी सागरिका नजर आएंगी इस मूवी में, मिल रहीं बधाइयां
X
Zaheer Khan Wife Sagarika Ghatge : सागरिका घटगे एक राष्ट्रीय स्टार की एथलीट भी हैं, वहीं वह एक मॉडल भी रही हैं। वर्ष 2007 में उन्होंने चक दे इंडिया के बाद 2015 में डर फैक्टर में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी। आपको बता दें कि सागरिका एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं

Zaheer Khan Wife Sagarika Ghatge : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान की पत्नी सागरिका घटगे बहुत जल्द एक मूवी (Footpairy) में नजर आने वाली है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सागरिका घटगे ने मूवी का एक वीडियो भी शेयर किया, वीडियो को देखकर लगता है कि यह क्राइम बेस/थ्रिलर मूवी है। सागरिका घटगे और गेंदबाज जहीर खान की शादी 23 नवम्बर 2017 को हुई थी, सागरिका शादी से पहले बतौर एक्टर चक दे इंडिया मूवी में काम कर चुकी थी।

सागरिका घटगे के साथ इस मूवी में गुलशन कनिश वर्मा भी नजर आएंगे। सागरिका घटगे ने वीडियो शेयर किया, इसके बाद उनको बधाइयां मिलने का तांता लग गया। सिक्सर किंग युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने फोटो लाइक कर कमेंट किया, वहीं उनके चाहने वालों ने उन्हें मूवी के लिए बधाइयां दी।

View this post on Instagram

@zeemusiccompany @oddballindia

A post shared by Sagarika Ghatge Khan (@sagarikaghatge) on

शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं सागरिका

सागरिका घटगे एक राष्ट्रीय स्टार की एथलीट भी हैं, वहीं वह एक मॉडल भी रही हैं। वर्ष 2007 में उन्होंने चक दे इंडिया के बाद 2015 में डर फैक्टर में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी। आपको बता दें कि सागरिका एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनकी दादी इंदौर की तुकोजीराव होल्कर की पुत्री है।

Tags

Next Story