Super Over : ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया नहीं बल्कि बुरी तरह धो डाला

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच वनडे मैच टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर हुआ। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने सभी क्रिकेट फैंस को चौकाते हुए न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया, बल्कि बुरी तरह हराया।
पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया ये सुपर ओवर मैच इंटरनेशनल वनडे में दूसरा सुपर ओवर था, जो ज़िम्बाब्वे के नाम हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर ओवर मैच में आखिर हुआ क्या, और कैसे हम कह रहे हैं कि ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुपर ओवर में धो डाला।
ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया
ज़िम्बाब्वे से मिले 279 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन ये शतक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत नहीं दिला सका। 50 ओवर का खेल टाई हो गया, और फिर हुआ सुपर ओवर। सुपर ओवर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करने उतरी, और पहली ही गेंद पर इफ्तिखार अहमद कैच आउट हो गए। इसके बाद गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंदबाजी शानदार थी, और उन्होंने सुपर ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह को बोल्ड कर पाकिस्तान को 2 रनों पर सिमटा दिया।
इसके बाद ज़िम्बाब्वे से 3 रनों को डिफेंड करने आए गेंदबाज शाहीन अफरीदी, जिनकी तेज गेंदों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों को बिलकुल भी परेशान नहीं किया। ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने मैच की तीसरी गेंद पर बॉउंड्री जड़कर इस मुकाबले को जीत लिया। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने सीरीज को 1-2 से खत्म किया, हालांकि ज़िम्बाब्वे सीरीज पहले ही हार चुकी थी लेकिन ये आत्मसम्मान की लड़ाई ज़िम्बाब्वे के नाम रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS