जिम्बाब्वे के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने 17 साल के करियर पर लगाया विराम, लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

खेल। जिम्बाब्वे (Zimbabwe ) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor)) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से सन्यास की घोषणा की है। ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण किया था। टेलर ने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लगा दिया है। वहीं उन्होंने सन्यास की पुष्टी ट्वीट करके की। सोमवार को वह अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेलेंगे।
Forever grateful for the journey. Thank you 🙏 pic.twitter.com/tOsYzoE5eH
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) September 12, 2021
टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारी मन से मैं ये ऐलान करता हूं कि 13 सितंबर को मेरे प्यारे देश के लिए मेरा आखिरी मैच होगा। 17 साल के करियर में उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी मैं इसे दुनिया के लिए नहीं बदलूंगा। इसके कारण मैंने विनम्र होना सीखा, हमेशा खुद को याद दिलाना कि मैं कितना भाग्यशाली था कि मैं इतने लंबे समय तक मैंने हर स्थिति में टीम का बैज पहना और मैदान पर अपनी जिंदगी जी।
इसके साथ ही टेलर ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेरे टीम के साथियों और कोच को मैं दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं, मैं आप सभी को कभी नहीं भूलूंगा। मैं अपने प्रशंसकों का हमेशा आभारी रहूंगा। आपने इस यात्रा में मेरे लिए सब कुछ मायने रखा है और ये आपके बिना संभव नहीं होता। मैं अपने
ब्रडेंन टेलर का करियर
जिम्बाब्वे के लिए टेलर ने 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 36.25 की औसत से 2320 रन बनाए। उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में उन्होंने 204 मुकाबले खेले और 35-70 की औसत से 6677 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS