Heath Streak के निधन की खबर निकली फेक, जिंदा है Zimbabwe के दिग्गज क्रिकेटर

Zimbabwe cricketer Heath Streak death news was fake : जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के निधन की खबर फेक निकली है। वह जिंदा है और ठीक हैं। हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने 12 साल के करियर में करीब 65 टेस्ट मैच और 189 एकदिवसीय मैच खेले। वह 100 टेस्ट विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं।
दरअसल, बुधवार की सुबह खबरें आ रही थी कि दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का कैंसर के चलते निधन हो गया है। इसकी पुष्टी उनके मित्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर की थी। यह ट्वीट हीथ स्ट्रीक के दोस्त हेनरी ओलोंगा ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि "दुखद खबर आ रही है कि हीथ स्ट्रीक दूसरी तरफ चले गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनकी मौत को लेकर कई पोस्ट किए गए। अब खबर आ रही है कि क्रिकेटर जिंदा है।
Sad news coming through that Heath Streak has crossed to the other side. RIP @ZimCricketv legend. The greatest all rounder we produced. It was a pleasure playing with you. See you on the other side when my bowling spell comes to an end...😔
— Henry Olonga (@henryolonga) August 22, 2023
अब आया ये नया ट्वीट
हेनरी ओलोंगा ने अपने पुराने ट्वीट को डिलिट कर दिया है और अपने नए ट्वीट में लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। मैंने अभी उससे सुना। थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। वह बहुत जिंदादिल हैं दोस्तों....''
I can confirm that rumours of the demise of Heath Streak have been greatly exaggerated. I just heard from him. The third umpire has called him back. He is very much alive folks. pic.twitter.com/LQs6bcjWSB
— Henry Olonga (@henryolonga) August 23, 2023
बेहतरीन बॉलर के साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं स्ट्रीक
स्ट्रीक एक बेहतरीन बॉलर होने के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी है। मध्य क्रम में उनकी बल्लेबाजी की क्षमता की वजह से उन्होंने अपने करियर के दौरान 1990 टेस्ट रन और 2943 एकदिवसीय रन बनाए। हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया उनका नाबाद 127 रन उनका एकमात्र टेस्ट शतक है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेला था पहला मैच
स्ट्रीक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था। जहां उन्होंने रावलपिंडी में अपने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेकर खुद को बेहतरीन गेंदबाज साबित किया था। साल 2006 में दो साल के अनुबंध के तहत वारविकशायर के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल समय से पहले समाप्त हो गया। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में रिटायर होने का फैसला लिया. साल 2007 में उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के लिए साइन अप किया। इससे उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा का अंत हुआ।
ICC ने लगाया था आठ साल का बैन
रिटायर्ड होने के बाद हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कोच की भूमिका में नजर आए। वह खेल से जुड़े रहे। उनके करियर पर एक बड़ा धब्बा लगा। जिसकी वजह से ICC की ओर से आठ साल का बैन लगाया गया। इस झटके के बावजूद, एक क्रिकेटर और कप्तान के रूप में स्ट्रीक की विरासत बेहतरीन रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS