CWG 2022: बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, सिर्फ 4 दिन में ही जीते 9 पदक

बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल (performance so) खेलों में भारत का अभी तक का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और हर दिन भारत की झोली (good and medals) में पदक आ रहे हैं। अभी तक नौ पदक भारत के हिस्से आए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 रजत पदक हैं। इसके अलावा भारत पदक तालिंका में 6 वें स्थान पर है। टॉप टेन देशों की पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले तीन स्थानों पर है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022)में भारत का प्रदर्शन पिछले 4 दिनों में बेहतर रहा है। अब तक हुए इवेंट्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा 7 (maximum 7 medals) पदक हासिल हुए हैं वहीं बाकी दो पदक जूडो (two medals) में हासिल हुए हैं।
1. संकेत महादेव सागर (Silver Medal)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अपना(Weightlifter Sanket MahadevSargar) पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन उन्होंने पुरुषों के 55kg भारवर्ग में (Commonwealth Games) स्नैच में 113kg और क्लीन एंड जर्क में 135kg यानी कुल 248kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मलेशिया के मोहम्मद अनिक से महज 1kg पीछे रहे।
2. गुरुराज पुजारी (Bronze Medal)
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी (Gururaja Pujari) ने दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 61kg भारवर्ग में 269kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
3. मीराबाई चानू (Gold Medal)
ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Mirabai Chanu won India's first gold) में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई ने स्नैच (Mirabai lifted 88kg) में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया।
4. बिंदियारानी देवी (Silver Medal)
महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में वेटलिफ्टर (weightlifter Bindiyarani Devi) बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर दिलाया। उन्होंने स्नैच में 86kg और क्लीन एंड जर्क में 116kg वजन यानी कुल 202kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह महज 1kg से गोल्ड चूंक गईं (gold by just 1kg)।
5. जेरेमी लालरिनुंगा (Gold Medal)
जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेड(won India's second gold medal) दिला दिया है। उन्होंने 67 किलोग्राम कैटगरी में 300kg वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया। वह सिल्वर मेडलिस्ट वाइपावा लोअने (293kg) से 7kg ज्यादा वजन उठाकर (medalist Waipawa Loane) चैंपियन बने।
6. अचिंता शिउली (Gold Medal)
अचिंता शिउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क ( clean and jerk)राउंड में 170 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में तीसरा गोल्ड डाल दिया।
7. सुशीला देवी (Silver Medal)
सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में सुशीला का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की मिचेला (Sushila was up against Michaela) व्हाइटबोई से था, जहां उन्हें अतिरिक्त समय में हार का सामना करना (lost in extra time)पड़ा।
8. विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
विजय कुमार यादव ने जूडो में भारत को ब्रॉन्ज मेडल (lost to Joshua of Australia) दिलाया। वह पुरुषों के 60 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ से हार (got a chance in the repechage) गए थे। इसके बाद रेपचेज मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और यहां उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया। विजय ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के प्रेटो को 10-0 से मात दी।
9. हरजिंदर कौर (Bronze Medal)
वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71kg भारवर्ग में कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क (clean and jerk)में 119 किग्रा का भार उठाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS