ICC T20 Ranking : WI में आए तूफान से डगमगाया बाबर का सिंहासन, जल्द ये भारतीय खिलाड़ी छीन लेगा नंबर 1 की बादशाहत

ICC T20 Ranking : WI में आए तूफान से डगमगाया बाबर का सिंहासन, जल्द ये भारतीय खिलाड़ी छीन लेगा नंबर 1 की बादशाहत
X
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलने (played a brilliant innings in the third T20) वाले सूर्यकुमार यादव अब जल्द ही इस फॉर्मेट (number 1 batsman in this format) के नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं। ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग का ऐलान हो चुका है। जिसमें सूर्यकुमार दूसरे नंबर (816) पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार ने दो पायदानों की छलांग लगाते हुए नंबर 2 पर कब्जा जमा लिया है और बड़ी बात ये है कि वो वर्ल्ड नंबर 1 बाबर आजम (818) से महज 2 रेटिंग प्वाइंट दूर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलने (played a brilliant innings in the third T20) वाले सूर्यकुमार यादव अब जल्द ही इस फॉर्मेट (number 1 batsman in this format) के नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग का ऐलान हुआ है जिसमें सूर्यकुमार दूसरे नंबर (816) (reached the second number )पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार ने दो पायदानों की छलांग लगाते हुए नंबर 2 पर कब्जा जमा लिया है और बड़ी बात ये है कि वो वर्ल्ड नंबर 1 बाबर आजम(818) से महज 2 रेटिंग प्वाइंट दूर हैं। मतलब वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अगर सूर्यकुमार एक और (Suryakumar plays another good innings)अच्छी पारी खेल लेते हैं तो उनका नंबर 1 पर आना मुमकिन है।

816 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर sky

वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे t20 मेें 44 गेंद (T20 played against West Indies)में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी मे उन्हें 'प्लेयर आफ द मैच' चुना (innings) गया था। उनके अब 816 अंक हैं और पांच मैचों (five-match series)की शृंखला में वे 111 रन बना चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से बढ़त बनाए हैं। टी20 रैंकिंग के मुताबिक बाबर आजम 818 रेटिंग (Babar Azam is at number one) प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर (794 points) हैं। मोहम्मद रिजवान 794 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एडेन मार्करम चौथे और डेविड मलान पांचवें नंबर पर (number five) हैं।

नंबर 1 पर आना तय

गौरतलब है कि शानदार इनिंग की वजह से ही सूर्यकुमार की टी20 (T20 rankings have jumped) रैंकिंग में उछाल हुआ है। बता दें वेस्टइंडीज सीरीज में सूर्यकुमार ओपनर के रोल(Suryakumar is in the role of opener)में हैं। इसके बावजूद उन्होंने 4 छक्के और 8 चौकों से सजी पारी खेली। इसके अलावा भारत को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और टी20 मुकाबले खेलने (T20 matches against West Indies) हैं। अगर सूर्यकुमार यादव इन दोनों मुकाबलों में बड़ी पारियां खेल लेते हैं तो आप उनका नंबर 1 पर आना तय (come at No.1) है।

Tags

Next Story