CWG 2022: बर्मिंघम में भारतीय वेटलिफ्टरों का धमाल, भारत की झोली में आया तीसरा गोल्ड मेड़ल

भारतीय वेटलिफ्टरों (Indian weightlifters) ने बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अभी तक सभी छह पदक(six medals) वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं। CWG 2022 में तीसरे दिन दूरा मेडल(third day at CWG 2022)भारत को अचिंता शेउली (Achinta Sheuli)ने दिलाया। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को दिन का दूसरा(second gold medal) और इवेंट का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी हासिल (Birmingham Commonwealth Games) की।।
313 kg वजन उठाकर देश की झोली में डाला तीसरा गोल्ड मेडल
20 साल के अचिंता ने पुरुषों के 73 किलोग्राम (73 kg weight category) भारवर्ग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो (snatch round and 170 kg) वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डालने (put India's gold medal in his bag)का काम किया।यह भारत के लिए तीसरे दिन (रविवार) का दूसरा पदक था, क्योंकि उनसे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67kg भारवर्ग में गोल्ड मेडल (Won gold medal)अपने नाम किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाया रिकॉर्ड
स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद(Hidayat Mohamed) रहे, जिन्होंने 138kg वजन उठाया था। अचिंता ने स्नैच राउंड में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड(Commonwealth record) भी बना दिया, क्योंकि स्नैच राउंड (snatch round) में किसी ने भी 140 किलो भी वजन नहीं उठाया था। स्नैच राउंड (Achinta Sheuly) खत्म होने के बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता शेउली ने पहले ही अटेम्प्ट में 166kg वजन उठाकर (attempt by lifting 166kg in)लगभग पदक पक्का कर लिया था, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी है। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170kg वजन उठाया (second attempt, he lifted 170kg)।
अन्य खेलो में भी भारत का जलवा
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के(Commonwealth Games 2022)तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने रविवार को दो गोल्ड मेडल जीते जो कि वेटलिफ्टिंग (weightlifting) में आ। इसके अलावा बाकी खेलों में भी भारत का प्रदर्शन सराहनीय (sports was also commendable)रहा। क्रिकेट में भारतीय महिला टीम जीत की राह पर लौट आई और उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को (defeated arch-rivals Pakistan )शिकस्त दी, वहीं बॉक्सर निकहत जरीन ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल( boxer Nikhat Zareen)में पहुंच चुकी है। साथ ही बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत पदक पक्का करने के दहलीज पर पहुंच चुका है। इसके अलावा पदक तालिका बात करें तो अब भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है। भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा (ahead of India)है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS