CWG 2022: भारत की झोली में आया एक और गोल्ड मेडल, इस बार लालरिनुंगा जेरेमी ने किया ये कमाल

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के (weightlifter Lalrinnunga Jeremy won the gold) दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने पुरुषों के 67kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए (second day of the Commonwealth Games 2022) गोल्ड मडेल पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत के पास दूसरा स्वर्ण पदक आ गया (second gold medal) है। 19 साल के जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा भार उठाया और अपने अगले प्रयास में 140 किग्रा का सफलतापूर्वक प्रयास करके (successfully attempting 140kg)इसे बेहतर बनाया। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 160 किलो के बोनर लिफ्ट के साथ इसे 300 किग्रा के साथ समाप्त किया।
पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाएम
बता दें कि जेरेमी लालरिनुंगा (eremy Lalrinnunga)क्लीन एंड जर्क राउंड के दौरान दो मौकों पर चोट खा बैठे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ही दम लिया(winning the gold medal) । इस इवेंट में समोआ के वैपवा नेवो ने सिल्वर और नाइजीरिया के ए. जोसेफ ने कांस्य पदक (winning the gold medal) अपने नाम किया। खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं। लालरिनुंगा जेरेमी से पहले संकेत सरगर (रजत), गुरुराज पुजारी (कांस्य), मीराबाई चानू (गोल्ड) और बिंद्यारानी देवी (रजत) ने भारत की झोली में मेडल डाले थे।
इसके अलावा बात जेरेमी के मुकाबले की करें तो स्नेच (Jeremy, he lifted 136kg) में उन्होंने अपने पहले प्रसाय में 136kg वजन (second attempt he lifted)उठाया, वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 140kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में 67kg वर्ग में नया रिकॉर्ड (set a new record) स्थापित किया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143kg वजन उठाने की कोशिश की मगर वह असफल रहे। स्नेच में वह दूसरे नंबर पर चल रहे नाइजीरिया के खिलाड़ी से 10kg आगे (second-ranked Nigerian) थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया
क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने अपने पहले प्रयास में 154ंkg वजन उठाया(Jeremy lifted 154 kg in his first attempt) और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने कुल 294kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया। अपने दूसरे प्रयास में इस भारतीय वेट लिफ्टर ने (new record at the Commonwealth Games)चोटिल होने के बावजूद 160kg वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया। दूसरे प्रयास के बाद जेरेमी घुटनों पर बैठ गए थे, मगर उनके चहरे पर वजन उठाने की खुशी साफ दिख रही थी। दूसरे प्रयास के बाद उनका कुल वजन 300kg हुआ(his total weight was 300kg)।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS