दानिश कनेरिया ने दिया BCCI को सुझाव, चेतन शर्मा की जगह इन दिग्गजों को मुख्य चयनकर्ता बनाने की दी सलाह

दानिश कनेरिया ने दिया BCCI को सुझाव, चेतन शर्मा की जगह इन दिग्गजों को मुख्य चयनकर्ता बनाने की दी सलाह
X
Chetan Sharma Sting Operation: चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने BCCI को तीन भारतीय दिग्गजों को मुख्य चयनकर्ता बनाने का सुझाव दिया है।

पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक नई चयन समिति बनानी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बचाने के लिए दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को साथ लाना चाहिए। बता दें कि Danish Kaneria की टिप्पणी BCCI chief selector चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद आई है। स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा कई ऐसी बातें बोल रहे थे, जिससे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की छवि खराब होती है। कनेरिया ने मानना है कि BCCI को शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और बोर्ड में नए लोगों को शामिल करना चाहिए।

कनेरिया ने एक चैनल पर बातचीत में करते हुए अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, MS Dhoni को टेबल पर लाएं। उनके साथ एक बातचीत करें कि उनकी क्या योजना है और वह मुख्य चयनकर्ता के रूप में कैसे जाएंगे। बता दें कि एमएस धोनी 2021 टी 20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटर रूप में टीम के साथ थे। कनेरिया ने आगे कहा कि अब बीसीसीआई के लिए समय है रोजर बिन्नी और जय शाह सख्त कार्रवाई करें। एक नई चयन समिति बनाने के लिए नए लोगों को शामिल करे। MS Dhoni शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं और लोग कहते हैं कि एमएस धोनी का दिमाग कमाल का है।

अजीत अगरकर चयनकर्ता का पद पर देखना चाहते कनेरिया

उन्होंने पूछा तो मुख्य चयनकर्ता क्षेत्र में उस तरह का आदमी क्यों नहीं है या खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए कोई अन्य पद क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड चलाना टीम का प्याला नहीं है और BCCI को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो सख्त और स्पष्ट हो, एक कठिन कार्य मास्टर हो। मुझे लगता है कि बीसीसीआई एमएस धोनी के साथ नहीं जाएगा। उसका एक कारण यह है कि वह बहुत ही दो टूक करता है और वह कहेगा। आपने मुझे काम दिया है, मेरे काम में दखलअंदाजी मत कीजिए। मुझे लगता है कि यही सही तरीका है। मुझे लगता है कि Ajit Agarkar उन बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिसे मुख्य चयनकर्ता का पद मिलना चाहिए।

गौतम गंभीर का भी लिया नाम


कनेरिया ने एक और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एक और लड़का जो बहुत सख्त है, वह है गौतम गंभीर। मुझे लगता है कि गंभीर का कद और रवैया है, जिस तरह से वह सभी के साथ व्यवहार करते हैं, उस तरह के व्यक्ति को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चाहिए। बता दें कि हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता Chetan Sharma टीम चयन के मसलों पर बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं, उन्होंने विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के विवाद पर भी काफी सारे बयान दिए। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद Chetan Sharma विवादों में घिरे हुए हैं और BCCI जल्द उनके ऊपर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

Tags

Next Story