David Warner: जिम में गुंडों से भिड़े डेविड वॉर्नर, देखें कैसे ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी ने बदमाशों को धोया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है। 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज कोहनी की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन, वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना नहीं भूले हैं।
दरअसल, David Warner ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर जिम में कई बदमाशों को उठा रहे हैं और उनकी पिटाई कर रहे हैं। बदमाशों से उनकी मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वॉर्नर अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो में वॉर्नर साउथ की सुपरहिट फिल्म के एक सीन में नजर आ रहे हैं। वॉर्नर ने विक्रम के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगा लिया।
एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने प्रशंसकों से पूछा कि मेरी फेवरेट फिल्म में से एक का नाम, वॉर्नर का भारत से खास लगाव है। अक्सर वह अपने परिवार के साथ भारतीय फिल्मों को लेकर रील बनाते रहते हैं। पहले भी वे कई बार शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन की फिल्मों के कुछ खास सीन पर अपनी रील बना चुके हैं।
डेविड वॉर्नर संभालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कमान
वॉर्नर जल्द से जल्द फिट होने की कोशिश कर रहे हैं I दरअसल, अगले महीने IPL 2023 भी खेला जाएगा और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे और कुछ दिन पहले ही वह अस्पताल से घर लौटे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी काफी समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की जगह वॉर्नर दिल्ली की कमान संभाल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS