महिला क्रिकेट की क्रिस गेल कही जानें वाली दिग्गज क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट, कहा- 'टीम का माहौल खराब...'

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले (retired from international cricket) लिया है। डॉटिन ने ट्विटर पर एक इमोशनल संदेश लिखकर इस बात की जानकारी (emotional message on Twitter) दी। डॉटिन के नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में (T20 World Cup) सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 31 साल की डॉटिन ने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ (2010 T20 World Cup) अफ्रीका के खिलाफ महज 38 गेंदों में यह शतक जड़ा था।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी है डॉटिन
Thanks to all for the love and support with in my past 14 years of playing cricket for West Indies! I look forward to be playing domestic cricket around the world pic.twitter.com/Vmw6AqpYQJ
— Deandra Dottin (@Dottin_5) July 31, 2022
डिएंड्रा डॉटिन को महिला क्रिकेट (women's cricket) का क्रिस गेल (Chris Gayle) भी कहा जााता है। डॉटिन फिलहाल वह बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस (Commonwealth Games in Birmingham)टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम बुधवार को भारत के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकतीं। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक (fastest century in Women's T20 Internationals) लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा, अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना(my passion and keeping it alive) पड़ा। लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं (keeping it alive)है।
साथ ही डॉटिन ने कहा, बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ (affecting my ability to excel) रहा है।
राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं डॉटिन
डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से (indicate whether he had retired) भी संन्यास ले लिया है या नहीं। वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट (T20 Internationals and 143 ODIs) में खेलती रहेंगी। मालूम हो कि डॉटिन वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है। उन्होंने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 143 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 30.54 की औसत( scored 3727 ODI runs at an average of 30.54) से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2697 रन दर्ज हैं। इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक ( two centuries in this format)लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS