एयरलाइंस की खराब व्यवस्था पर दीपक चाहर का फूटा गुस्सा, बताया जिंदगी की सबसे खराब जर्नी

एयरलाइंस की खराब व्यवस्था पर दीपक चाहर का फूटा गुस्सा, बताया जिंदगी की सबसे खराब जर्नी
X
Deepak Chahar : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बांग्लादेश पहुंचकर ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उनका सामान खो गया है। चाहर ने इसके लिए मलेशियन एयरलाइंस (Malaysian Airlines) को जिम्मेदार ठहराया है।

भारतीय टीम (Indian team) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के ढाका पहुंच चुकी है। कुछ खिलाड़ी भारत से ढाका पहुंचे हैं तो कुछ न्यूजीलैंड से सीधा ढाका गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बांग्लादेश पहुंचकर ट्वीट किया। बताया कि यात्रा के दौरान उनका सामान खो गया है। चाहर ने इसके लिए मलेशियन एयरलाइंस (Malaysian Airlines) को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, चाहर ने यह भी आरोप लगाया कि बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बावजूद उन्हें भोजन (provided food) भी मुहैया नहीं करवाया।

दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पर किया गुस्सा जाहिर

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने सोशल मीडिया पर मलेशियन एयरलाइंस (Malaysian Airlines) को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले ट्वीट किया, '' मलेशियाई एयरलाइन्स (experience traveling) से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा। पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कल हमें मैच खेलना है।'' चाहर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मलेशियन एयरलाइन्स ने असुविधा के लिए माफी मांगी है और जल्द से जल्द सामान डिलीवर करने को कहा। हालांकि चाहर इस बात से ज्यादा खुश नहीं दिखे। मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज कराने के लिए एक लिंक भेजा, लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि लिंक नहीं खुल रहा है।


ये खिलाड़ी बांग्लादेश चाहर के साथ बांग्लादेश पहुंचे

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे।

बांग्लादेश में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (c), लोकेश राहुल (Vice-captain), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), ईशान किशन (WK), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

Tags

Next Story