Video: चहल के सामने अंजान शख्स के साथ डांस करती दिखी धनश्री, बिकनी में शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। वह पत्नी धनश्री वर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। चहल क्रिकेट से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसी बीच Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें धनश्री चहल की मौजूदगी में किसी अन्य शख्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही धनश्री
दरअसल आज यानी 26 फरवरी को Dhanashree Verma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धनश्री चहल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। Dhanashree इस वीडियो में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। चहल भी पत्नी के साथ शर्टलेस होकर डांस करते नजर आए। वहीं धनश्री बिकिनी पहनकर कहर बरपा रही हैं। अक्सर अपने डांस से सुर्खियां बटोरने वाली धनश्री इस वीडियो में भी डांस करती नजर आ रही हैं। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चहल के साथ नहीं बल्कि किसी अनजान शख्स के साथ डांस कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, यह शख्स धनश्री का करीबी बताया जाता है।
वनडे टीम का हिस्सा है चहल
मालूम हो कि युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा चहल की बात करें तो भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी जो 17 मार्च से शुरू होगी। बीसीसीआई ने हाल ही में सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान किया था जिसमें युजवेंद्र चहल को भी चुना गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS