Dinesh Karthik: कार्तिक की कातिलाना पारी ने दूसरी बार पेश की वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी, देखें Video

वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 (crushing West Indies 3-0) से रौंदने के बाद टीम इंडिया(Team India also) ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी (India defeated West Indies)शानदार जीत दर्ज की। भारत ने त्रिनिदाद में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों के बड़े अंतर से (huge margin of 68 runs) हरा दिया। इस जीत के हीरो साबित हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik proved)जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से मैच का पूरा रुख बदल दिया। दिनेश कार्तिक ने महज 19 गेंदों में नाबाद 41 (became the player) रन बनाए और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट(Karthik's strike rate) 215.79 का रहा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की
.@DineshKarthik's knock pushed India's total to a massive 190. His batting was an absolute treat to witness!
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/nya2zlE98o
मालूम हो कि दिनेश कार्तिक ने डेढ़ महीने में (Dinesh Karthik played this amazing) यह दूसरी बार कमाल की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी (once again presented) पेश की है। कार्तिक ने पिछले ही महीने साउथ (brilliant innings) अफ्रीका के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में 27 बॉल पर 55 रनों की (match was also won) ताबड़तोड़ पारी खेली थी। मैच में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए थे। स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा था। यह मैच भी भारतीय टीम ने 82 रनों के अंतर से जीता (Indian team by a margin)था।
रोहित के आउट होने पर डीके ने की एंट्री
गौैरतलब है कि रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक (Rohit Sharma's wicket) ने क्रीज पर कदम रखा। 15वें ओवर( player, who came) में आया ये खिलाड़ी जैसे ही क्रीज पर उतरा उसने विंडीज गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। कार्तिक ने अल्जारी जोसफ (Alzarri Joseph)के ओवर में अपना पहला चौका लगाया और उसके बाद 19वें ओवर में कार्तिक(after that in the 19th over) ने होल्डर के ओवर में छक्का और चौका जड़ा। अंतिम ओवर में कार्तिक ने मैकॉय के ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़ टीम को 190 तक पहुंचा दिया (McCoy's)। ये स्कोर विंडीज के लिए काफी बड़ा साबित हुआ और उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेक (Indian bowling attack)दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS