Durand Cup 2023: ईस्ट बंगाल और बांग्लादेश आर्मी के बीच ड्रॉ पर छूटा रोमांचक मुकाबला

Durand Cup 2023: ईस्ट बंगाल और बांग्लादेश आर्मी के बीच ड्रॉ पर छूटा रोमांचक मुकाबला
X
Durand Cup 2023: डूरंड कप 2023 में ग्रुप ए की दो टीमों ईस्ट बंगाल और बांग्लादेश आर्मी के बीच खेले जा रहा मुकाबला ड्रॉ हो गया। पहले हाफ में 2-0 की बढ़त लेने के बावजूद टीम बंगाल ईस्ट की टीम मैच नहीं जीत सकी।

Durand Cup 2023: डूरंड कप 2023 (Durand Cup) में ग्रुप ए की दो टीमों ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब (East Bengal FC) और बांग्लादेश आर्मी (Bangladesh Army FT) के बीच हुआ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ (Draw) हो गया। मैच के पहले हाफ में ही ईस्ट बंगाल की टीम ने मैच में 2-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके खेल के दूसरे हाफ में बांग्लादेश आर्मी ने शानदार वापसी कर मैच को ड्रॉ करा लिया।

दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

डूरंड कप में ईस्ट बंगाल और बांग्लादेश आर्मी के बीच के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए हैं। ईस्ट बंगाल की टीम को मैच के पहले हाफ में 2-0 की शानदार बढ़त के बावजूद एक अंक मिलने से निराशा हुई होगी। पहले हाफ के अंत तक क्रेस्पो के पेनल्टी और सिवरियो के गोल के दम पर खेल ईस्ट बंगाल के नियंत्रण में था, लेकिन निशु कुमार को मिले रेड कार्ड ने बांग्लादेश आर्मी के लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

डूरंड कप 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अगस्त को हुई। डूरंड कप 2023 का उद्घाटन पिछले दिनों भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किया था। टूर्नामेंट (Tournament) का फाइनल मैच (Final Match) तीन सितंबर को खेला जाएगा। पिछले साल की तुलना में इस बार चार अधिक टीमें प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। पिछली बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि इस बार टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें सम्मिलित हैं।

ALSO READ: रक्षा मंत्री ने किया Durand Cup 2023 का उद्घाटन

फुटबॉल की सबसे पुरानी प्रतियोगिता

1888 में शुरू हुआ डूरंड कप भारत और एशिया की सबसे पुरानी प्रतियोगिता है। यह दुनिया में तीसरा सबसे पुराना भी है। मौजूदा संस्करण टूर्नामेंट का 132वां संस्करण है। डूरंड कप 2023 प्रारूप में दो चरण होते हैं। पहला चरण ग्रुप चरण और दूसरे चरण में नॉकआउट दौर में मैच खेले जाते हैं। 24 टीमों को चार-चार टीमों के तहत 6 ग्रुप में बांटा गया है। इस बार मैच पश्चिम बंगाल और असम में खेले जा रहे हैं।

Tags

Next Story