Dutee Chand: क्या एथलीट दुती चंद ने समलैंगिक पार्टनर से रचाई है शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Dutee Chand: क्या एथलीट दुती चंद ने समलैंगिक पार्टनर से रचाई है शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
X
Dutee Chand Marriage : भारतीय एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) लगातार खबरों में बनी हुई हैं। कभी अपने खेल से तो कभी मैदान से बाहर की गतिविधियों से। इस कड़ी में अब दुती चंद (Dutee Chand) ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर मोनालिसा के साथ तस्वीर शेयर की है।

भारतीय एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) लगातार खबरों में बनी हुई हैं। कभी अपने खेल से तो कभी मैदान से बाहर की गतिविधियों से। इस कड़ी में अब दुती चंद (Dutee Chand) ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर मोनालिसा के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुती चंद के पोस्ट के बाद ऐसा कहा जाने लागा एथलीट ने अपनी पार्टनर से शादी कर ली है।

बहन की शादी की तस्वीरें पोस्ट की

दरअसल दुती चंद ने अपनी बहन आंचल की शादी की कुछ तस्वीर पोस्ट( Dutee Chand posted) की। जिसमे दुती चंद (Dutee Chand) अपनी पार्टनर मोनालिसा के साथ दिल खोलकर फोटो क्लिक की कराती नजर आ रही है। इस तस्वीर में दुती ने थ्रीपीस सूट (three-piece suit) में हैं और मोनालिसा (Monalisa) बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी धजी दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा 'लव इज लव'। लेकिन उनके इस कैप्शन से ये साफ नहीं हो पाया है कि दुती की शादी हुई है या नहीं। साथ ही दुती ने अभी तक अपनी शादी (marriage) को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।D


दुती चंद भारत की पहली समलैंगिक खिलाड़ी हैं

आपको बता दें कि दुती चंद ने 2019 में खुलासा (Dutee Chand revealed) किया था कि वह समलैंगिक हैं। वह भारत की पहली समलैंगिक खिलाड़ी हैं। इस खुलासे के बाद दुती ने कहा कि उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके परिवार और दोस्तों ने उनके फैसले की आलोचना की। इस बात का खुलासा दुती कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं। इसके अलावा बता दें कि भारत में फिलहाल समलैंगिक संबंध को आपराधिक कृत्य से बाहर रखा गया है लेकिन विवाह को लेकर कानूनी मान्यता (criminal act) का प्रावधान नहीं है।

Tags

Next Story