IND vs ENG 5th Test: रूट-बेयरस्टो ने इंडिया टीम के गेंदबाजों को चटाई धूल, 7 विकेट से हराकर भारत का तोड़ा 15 साल पुराना सपना

IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले गए पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड (England) को भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। ओपनर बल्लेबाजों ने ही इंग्लैंड की नींव रख दी। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में खेल रही मेजबान टीम टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन की दरकरार थी। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। चौथी पारी में महज 3 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाएं हैं।
पांचवे टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में जो रूट (Joe Root) ने 142 और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 114 की नाबाद पारी खेली है। पूरे मैच में भारतीय टीम (India Team) गेम में नहीं दिखाई दी। जिसके बाद भारत का 15 साल पुराना टेस्ट सीरीज (Test Series 2021-22) कब्जाने का मौका भी निकल गया। 2007 में भारत ने राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में पांचवीं बार 300 या फिर उसे अधिक का टारगेट हासिल किया है। 145 सालों में इंग्लैंड ने पांचवीं बार यह कारनामा किया है। 2019 में लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में 245 रन बनाकर इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 76.4 ओवर इस टारगेट को हासिल कर लिया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 284 रन बनाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS