Headingley: एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने की वापसी, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया

Headingley: एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया। 251 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल किया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। वहीं क्रिस वोक्स ने नाबाद 31 और मार्क वुड ने 8 गेंदों पर 16 रन अपने नाम किए।
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट को तीन विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही उसने एशेज सीरीज में वापसी कर ली है। उसे शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की नजर हेडिंग्ले में टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त लेने पर थी, लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों टीमों के बीच अब चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है।
ऐसी की जीत हासिल
युवा स्टार हैरी ब्रुक की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में केवल 263 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बना सकी। इसका कंगारू टीम को फायदा हुआ और उन्हें 26 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में 224 रन बनाए गए। इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए 251 रन का लक्ष्य रखा। टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर 27 रन से आगे खेलने उतरी। उसने सात विकेट पर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ब्रुक और वोक्स ने दिलाई जीत
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में युवा स्टार हैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके लगाए। ब्रुक के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 44 रन का योगदान दिया। बेन डकेट 23, जो रूट 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो पांच-पांच रन ही बना सके। क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 और मार्क वुड ने नाबाद 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए। मिचेल मार्श और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
Also Read: हेडिंग्ले टेस्ट दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/4,
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS