Cricket: रवि शास्त्री ने IPL के जरिये टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम चयन बताया गलत, उठाए ये सवाल

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय क्रिकेट के बेंच स्ट्रेंथ (Bench Strength) पर बड़ी टिप्पणी की है। शास्त्री का मानना है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों (Talented Players) का एक समूह अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के कारण भारत के पास सफेद गेंद (White Ball) के युवा खिलाड़ियों की बड़ी खेप है। ऐसे में भारत को आईपीएल (IPL) के खिलाड़ियों को लाल गेंद (Red Ball) प्रारूप में खिलाने से पूर्व एक बार विचार करना चाहिए।
शास्त्री ने कहा कि रेड बाल के खेल में खिलाडियों के धैर्य, इच्छाशक्ति और उनकी गुणवत्ता की परख होती है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खिलाड़ियों का स्वभाव एक महत्वपूर्ण कारक है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को लचीलापन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने की इच्छा प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है।
चयन को लेकर शास्त्री का बयान
शास्त्री ने मीडिया को बताया, "सीनियर खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं और युवा भी तैयार हैं। जब टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) की बात आती है, तो इसमें कोई सवाल नहीं है, इस फार्मेट के लिए हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों की फौज है, लेकिन 50 ओवर (One Day Cricket) के खेल में हमें कम खिलाड़ी दिखते हैं और टेस्ट में तो और भी कम। मैं चयनकर्ताओं (Selectors) के साथ बैठकर इस बारे में पता करूंगा कि किस खिलाड़ी का प्रदर्शन किस टीम के खिलाफ और किन परिस्थितियों में कैसा रहा है। उनकी ताकत क्या है, उस व्यक्ति का स्वभाव कैसा है।"
शास्त्री ने कहा, "भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां खेल खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक है। मुझे लगता है कि हमारे पास हमेशा सभी प्रारूपों में एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ होनी चाहिए।"
टीम इंडिया जीत सकती है विश्व कप
भारत (India) में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप (World Cup) को देखते हुए शास्त्री ने टीम की जीत की संभावनाओं पर भरोसा जताया। उनका मानना था कि घरेलू मैदान (Homeground) पर खेल रही भारतीय टीम ट्रॉफी (Trophy) उठाने के प्रबल दावेदारों में से एक है। शास्त्री ने इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के अन्य प्रबल दावेदारों में से एक बताया है।
शास्त्री ने कहा, "भारतीय टीम घर पर खेल रही है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबल दावेदारों में से एक है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम विश्व कप जीत सकती है। बशर्ते, टीम को अनुभवी और युवा खिलाडियों का सही संयोजन मिले। भारत के पास पर्याप्त समय है। ऐसे में भारतीय टीम खिलाड़ियों की पहचान करे।"
Also Read: सरफराज खान का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के गावस्कर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS