IND vs AUS: राहुल के लगातार फ्लॉप शो पर फैंस ने BCCI को किया ट्रोल, बोले-पिताजी में फिर फेल हो गया

IND vs AUS: राहुल के लगातार फ्लॉप शो पर फैंस ने BCCI को किया ट्रोल, बोले-पिताजी में फिर फेल हो गया
X
KL Rahul Trolled: राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। पढ़िये रिएक्शन...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम दूसरी पारी में 114 रन पर ही सिमट गई। तीसरे दिन मेहमान टीम ने 61-1 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन इसके बाद जडेजा और अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India की ओर से ओपनिंग के लिए रोहित के साथ केएल राहुल आए। राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

केएल राहुल की फॉर्म टीम के लिए मुसीबत

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच जीतने की कगार पर है, लेकिन KL Rahul form भारत के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नागपुर टेस्ट में फ्लॉप रहे केएल राहुल दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में भी फ्लॉप रहे। पहली पारी में राहुल ने 41 गेंदों पर 17 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में राहुल सिर्फ 3 गेंदों के मेहमान बने और 1 रन बनाकर लगातार दूसरी बार नाथन लियोन का शिकार बने। राहुल की खराब फॉर्म को देख सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। आइए देखते हैं फैंस कैसे सोशल मीडिया पर राहुल को ट्रोल कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

वेंकटेश प्रसाद भी राहुल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे

इसके अलावा आपको बता दें कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लगातार राहुल को बाहर करने की मांग कर रहे हैं। राहुल ने 2022 से अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20 और 17 रन बनाए हैं और उन पर रन बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। दूसरी पारी में नाकाम रहने के बाद राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। आगामी 2 टेस्ट मैचों के लिए उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। बता दें कि शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं।


Tags

Next Story