World Cup 2023: तेज गेंदबाज काइल जैमीसन न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेंगे, कोच स्टीड बोले- हमारे पास कोई विकल्प नहीं

दक्षिण अफीका ने विश्व कप 2023 के 32वें मैच में न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 24 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया है। न्यूजीलैंड के लिए एक और बुरी खबर ये है कि उसके दो तेज गेंदबाज भी फिट नहीं हैं, जिसके कारण सेमीफानइल में जगह पक्की करने के लिए भी चिंताए बढ़ी हुई थीं। अब दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने एक तेज गेंदबाज को शामिल करने का निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल करने के लिए बुलाया गया है। दरअसल, तेज गेंदबाज मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन अपनी चोटों के चलते मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हेनरी को दाहिनी हैमस्ट्रिंग चोट के स्कैन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं फर्ग्यूसन चोटिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले गए मैच में उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में न्यूजीलैंड गेंदबाजी के क्षेत्र को लेकर खासा चिंतित था। चूंकि शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होना है, लिहाजा येल जैमीसन को टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। खबरों की मानें तो वे गुरुवार को न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। 28 वर्षीय जैमीसन पहले टूर्नामेंट में टिम साउदी के कवर के रूप में टीम में थे।
कोच स्टीड बोले- हमारे पास कोई विकल्प नहीं
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन की चोटों ने हमारी चिंताए बढ़ा दी हैं। इसके कारण हमें उनका विकल्प लाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेनरी ने पिछले दो विश्व कप में विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया था। आज उनकी चोटों को लेकर स्कैन रिपोर्ट आनी है। हम उत्सुक हैं कि उनकी चोट गंभीर न हों और आगे के मुकाबले खेल सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS