फुटबाॅल चैम्पियंस लीग का फाइनल पोर्तो में होगा आयोजित

लंदन की चेलसी और मैनचेस्टर सिटी के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का फाइनल मैच पोर्तो में खेला जायेगा । पुर्तगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दे दी है। कोरोना गाइड़ लाइन का पूरी तरीके से पालन किया जायेगा।
यह मैच 29 मई को 50000 दर्शकों की क्षमता वाले ड्रागाओ स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें इंग्लैंड के क्लबों के हजारों समर्थक जुटेंगे । सूत्रों ने यह जानकारी दी । पुर्तगाल में स्टेडियमों में दर्शकों के प्रवेश पर रोक थी लेकिन अब कोरोना प्रोटोकॉल में रियायत के बाद दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश मिलेगा ।
कोरोना गाइड़ लाइन का पूरी तरीके से पालन किया जायेगा। सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गये हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। सभी दर्शकों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है।
युएफा को दस हजार से अधिक दर्शकों के इस मैच के लिये जुटने की उम्मीद है। पहले यह मैच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होना था लेकिन प्रसारकों और अतिथियों को ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से पृथकवास में राहत नहीं मिल सकी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS