Indian Cricketers पर भड़के कपिल देव, कहा- ज्यादा पैसे का घमंड हो गया है, जानें Kapil Dev ने ऐसा क्यों कहा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Indian Former Cricketer Kapil Dev) ने वर्तमान खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है। कपिल देव (Kapil Dev) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कभी-कभी ज्यादा पैसे होने से घमंड भी आ जाता है। वर्तमान में खिलाड़ी पैसों के घमंड में जी रहे हैं, इसलिए वे पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं और बार-बार एक ही गलती को दोहरा रहे हैं। खिलाड़ियों को लगने लगा है कि उन्हें सब कुछ आता है, जबकि खेल में हमेशा सुधार की गुंजाइश हती है। कपिल देव के इस बयान से साफ है कि वे आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को बार-बार मिल रही शिकस्त को लेकर खिलाड़ियों को सावधान कर रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर से मदद लेने में कोई नुकसान नहीं: कपिल देव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव ने इंटरव्यू में कहा पहले और आज के क्रिकेटरों में काफी अंतर दिखने लगा है। ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है, लेकिन वे अपने घमंड में होने के कारण पूर्व क्रिकेटर से बात नहीं करते हैं। उन्होंने सवाल के लहजे में कहा कि आपलोग सुनील गावस्कर से बात क्यों नहीं कर सकते हैं। हो सकता है कि आपको सब कुछ आता हो, लेकिन जिसने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हों, उनकी अतिरिक्त मदद से आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा।
गावस्कर ने भी कही थी ये बात
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि आज का कोई खिलाड़ी मेरे पास सलाह लेने नहीं आता। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े खिलाड़ी मेरे पास आकर बल्लेबाजी में आई खामियों को लेकर मुझसे बातें किया करते थे। गावस्कर ने आगे कहा था कि खिलाड़ियों को अपने सीनियर्स से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि सीनियर्स आपको कुछ ऐसा भी बता सकते हैं, जिस पर आपने अभी तक गौर न किया हो।
ये भी पढ़ें...WI vs IND: जीत के बाद West Indies की टीम ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS