बांग्लादेश दौरे के लिए महिला टीम के मुख्य कोच का ऐलान, Nooshin Al Khadeer को मिली कमान

बांग्लादेश दौरे के लिए महिला टीम के मुख्य कोच का ऐलान, Nooshin Al Khadeer को मिली कमान
X
Nooshin Al Khadeer: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर नूशीन अल खदीर को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे रेलवे की टीम की कोच हैं।

Nooshin Al Khadeer: बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) पर जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women' Cricket Team) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Cantrol For Cricket in India) ने अब तक मुख्य कोच की घोषणा नहीं की है। पूर्व मुख्य कोच रमेश पवार (Ramesh Pawar) के पद से हटने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक टीम के मुख्य कोच (Head Coach) की नियुक्ति नहीं की है। हालांकि, बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने नूशीन अल खदीर (Nooshin Al Khadeer) को टीम का अंतरिम मुख्य कोच (Interim Head Coach) नियुक्त किया है। भारतीय महिला टीम 6 जुलाई को बांग्लादेश (Bangladesh Tour) के लिए रवाना होगी।

कौन हैं नूशीन अल खदीर

नूशीन अल खदीर भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ी (Former Cricketer) रह चुकी हैं और वर्तमान में घरेलू सर्किट में रेलवे टीम (Railway Team) की मुख्य कोच हैं। इससे पहले शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 टीम पहली बार महिला अंडर-19 विश्व कप की चैंपियन बनी थी, तब नूशीन अल खदीर टीम की प्रभारी थीं। इसके अलावा, वह भारत ए (India A) टीम की से भी जुड़ी रही थीं, जिसने हाल ही में हांगकांग में इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) खिताब जीता था। अब वह सीनियर महिला टीम के साथ भी उसी सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगी।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश दौरे के लिए के लिए तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच (Oneday) और इतने ही टी20 (T20) मैच खेलेगी। भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बीच पहला टी20 मैच नौ जुलाई को, दूसरा 11 और तीसरा टी20 मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई और आखिरी वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

जल्द हो सकती है मुख्य कोच की नियुक्ति

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमोल मजूमदार को महिला क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्त की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि महिला क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ति भी जल्द ही होगी।

ALSO READ: Ajit Agarkar चुने गए BCCI Chief Selector

Tags

Next Story