फुटबॉल खेल के लीजेंड "गोल्डन बॉय" डिएगो मैराडोना का हार्ट अटैक से निधन, सचिन तेंदुलकर से लेकर इन बड़े खिलाड़ियों ने दी श्रदांजलि

फुटबॉल खेल के लीजेंड गोल्डन बॉय डिएगो मैराडोना का हार्ट अटैक से निधन, सचिन तेंदुलकर से लेकर इन बड़े खिलाड़ियों ने दी श्रदांजलि
X
अर्जेंटीना के फुटबॉल जगत के महान खिलाडी डिएगो मैराडोना की 60 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन अभी 2 हफ्ते पहले ही ब्रेन सर्जरी हुई थी उसके बाद 11 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई थी।

अर्जेंटीना के फुटबॉल जगत के महान खिलाडी डिएगो मैराडोना की 60 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन अभी 2 हफ्ते पहले ही ब्रेन सर्जरी हुई थी उसके बाद 11 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई थी।

डिएगो मैराडोना की गिनती विश्व के महान फुटबॉलर्स में कई जाती है 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाने लगा। डिएगो मैराडोना ने इटरनेशनल स्तर पर 91 मैच खेले, साथ ही चार FIFA World Cup टूर्नामेंट भी शामिल है, 1986 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था साथ ही इसी समय उन्होंने गोल्डन बॉय का अवार्ड भी जीता था।

विश्व स्तर में फुटबॉल के इस महान खिलाडी को बहुत से अवॉर्ड्स से नवाजा गया, डिएगो मैराडोना इतने बड़े खिलाडी थे उन्हें फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही दो बार उन्हें साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर और 6 बार नेशनल लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड भी जीता।

डिएगो रिटायरमेंट के बाद लगातार बीमार थे वर्ष 2000 के बाद से उनकी तबियत ज़्यादा खराब होने लगी इस वजह से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इस महान खिलाड़ी के निधन पर दुनियाभर के खेल जगत के दिगज खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सचिन तेंदुलकर

रोनाल्डो

वीरेंद्र सहवाग


वीवीएस लक्ष्मण

पेले


Tags

Next Story