यश दयाल का विवादित पोस्ट, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मांगी माफी

यश दयाल का विवादित पोस्ट, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मांगी माफी
X
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के एक पोस्ट पर काफी बवाल मचा है। उन्होंने इस पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद बीते दिनों दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड (Sakshi Murder Case) से जुड़ा है। पढ़िये पूरा मामला...

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) यश दयाल (Yash Dayal) एक बार फिर विवादों में हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के खाने के बाद चर्चा में आए थे। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) आज एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन आज कारण क्रिकेट (Cricket) नहीं है, बल्कि कुछ और वजह है। सोशल मीडिया (Social Media) पर यश दयाल को एक सांप्रदायिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था।

सोशल मीडिया पर भारी विवाद और ट्रोलिंग (Trolling) के बाद यश दयाल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी।

उन्होंने अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी में लिखा है, 'दोस्तों स्टोरी के लिए माफ़ी। यह सिर्फ गलती से पोस्ट किया गया था। कृपया नफरत न फैलाएं। धन्यवाद। मेरे मन में हर समुदाय और समाज के लिए सम्मान है।'

हालांकि, माफी मांगने के बावजूद यश दयाल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स यह मानने से इनकार कर रहे हैं कि क्रिकेटर यश दयाल ने विवादास्पद पोस्ट को गलती से अपलोड किया था।

वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यश को माफ करने के लिए कहा है।


Tags

Next Story