HBD AB De Villiers: 39 साल के हुए मिस्टर 360, बर्थडे पर जानें खिलाड़ी के रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना लगभग असंभव

HBD AB De Villiers: 39 साल के हुए मिस्टर 360, बर्थडे पर जानें खिलाड़ी के रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना लगभग असंभव
X
Happy Birthday AB de Villiers: क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Birthday special: क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 17 फरवरी को 39 के हो गए हैं। 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले AB de Villiers ने 15 साल तक खेल के मैदान पर राज किया है। डिविलियर्स के जन्मदिन के मौके पर आइए जानें उनके कुछ हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स...

AB de Villiers का जन्म 17 फरवरी 1984 को हुआ था। उनके दो बड़े भाई जॉन डीविलियर्स और वेसल डीविलियर्स हैं। उन्होंने प्रिटोरिया में अफ्रीकी होर सेनस्कूल में राष्ट्रीय टीम के साथी Faf du Plessis के साथ अध्ययन किया। डिविलियर्स ने महज 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

एबी डिविलियर्स के शानदार रिकॉर्ड

एबी डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में आठ बार 75 गेंदों से कम में शतक लगाया, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। एबी डिविलियर्स क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक Calendar Year में 60 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही डिविलियर्स दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 50 की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

डिविलियर्स के कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड


वनडे क्रिकेट में सबसे तेज Century लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। डिविलियर्स ने 2015 में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में लगाया था। उस मैच में डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम सबसे तेज अर्धशतक 16 गेंद में आया था और उन्होंने 64 गेंद में सबसे तेज 150 रन बनाने का भी कारनामा किया है। एबी के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।

ऐसा रहा एबी का इंटरनेशनल करियर

एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए। इसमें दो दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, डिविलियर्स के नाम 228 वनडे में 53.50 की औसत से 9,577 रन हैं। इसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1,672 रन बनाए हैं। डिविलियर्स का टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर 79 है।

Tags

Next Story