Birthday Special: 40 साल की हुईं मिताली राज, पढ़ें महिला क्रिकेट को पहचान दिलाने वाली खिलाड़ी के बारे में सब कुछ

साल 2017 में भारतीय महिला टीम (Indian women's team) वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और उसका सामना इंग्लैंड से हुआ था। तभी फैंस के चेहरों पर कुछ ऐसा नजर आया, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। भारत बल्लेबाजी कर रहा था और टीम का कप्तान बाउंड्री लाइन के पास बैठकर किताब पढ़ रही थी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिताली राज (Mithali Raj) थीं, मिताली राज (Mithali Raj) जो भारत की नहीं बल्कि दुनिया की महानतम बल्लेबाजों में बेशुमार हैं।
मिताली राज ने कुछ समय पहले ही अपने 23 साल के करियर को अलविदा कह दिया है। मिताली राज (Mithali Raj) आज यानी 3 नवंबर को 40 साल (happy birthday mithali raj) की हो गई हैं। भारत में महिला क्रिकेट का चेहरा बदलने और उसे महत्व देने का श्रेय मिताली राज को ही जाता है। इसलिए यहां हम आपको मिताली राज के जीवन की संघर्ष की कहानी बता रहे हैं...
भरतनाट्यम भी करती थी मिताली राज
बचपन में मिताली राज क्रिकेट के साथ-साथ भरतनाट्यम (Bharatnatyam) भी करती थीं। मिताली राज के पिता ने तय कर लिया था कि उनकी बेटी क्रिकेटर बनेगी। उस समय भारत में महिला क्रिकेटरों का स्तर काफी नीचे था, लेकिन मिताली का भाग्य महिला क्रिकेटरों के लिए एक नई उम्मीद थी। मिताली राज ने साल 1999 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। वहीं साल 2004 में महज 22 साल की उम्र में वह भारतीय टीम (Indian team) की कप्तान बनी गईं। इसके बाद उन्होंने बल्ले से तो रनों की बरसात की ही साथ ही कप्तानी में भी भारतीय महिला टीम को एक नई राह दिखाई। मिताली की कप्तानी (Mithali's captaincy) में भारतीय महिला टीम ने 2017 के वनडे विश्व कप (2017 ODI World Cup) के फाइनल में पहुंची थी। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लेडी सचिन के नाम से जाना जाता हैं मिताली
आपको बता दें कि बतौर महिला क्रिकेटर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज (Mithali Raj) के नाम है। उन्होंने तीनों प्रारूपों में 333 मैचों में 10869 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 8 शतक और 85 अर्धशतक हैं। उन्होंने टेस्ट में 214 रन की शानदार पारी खेली है। वह दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं। बता दें कि मिताली राज के पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं। मिताली को भी लेडी सचिन (Lady Sachin) के नाम से जाना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS