Happy Birthday Yuzvendra Chahal: कैटरीना को डेट करने के सपने से लेकर... युजवेंद्र चहल के बारें ये बात नहीं जानते होंगे आप

अपनी फिरकी में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने वाले टीम इंडिया के (Team India's great spin bowler) धुरंधर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (biggest batsman) का आज जन्मदिन है। चहल आज 32 साल (Chahal turns 32) के हो गए हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे (celebrating his birthday today) हैं। चहल को उनकी वाइफ धनश्री वर्मा ने(Dhanshree Verma )इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट कर बर्थडे विश किया। चहल के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको 'चतुर चालाक चहल' के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे(some such things about) हैं, जिनके बारे में आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा।
पहले मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे चहल
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि धीमी स्पिन फेंकने वाले चहल दरअसल में(surprised to know that Chahal) पहले एक मीडियम पेस गेंदबाजी करते(bowl a medium pace earlier) थे। फिर बाद में उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसमें महारत हासिल (he started bowling leg spin) की। इसके अलावा उनकी ड्रीम डेट बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं और उन्हें कैटरीना की स्माइल बेहद पसंद (Katrina Kaif)है।
चेस में भी भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके है चहल
चहल क्रिकेट के अलावा चेस में भी भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं।वह अंडर-12 में नेशनल चेस चैम्पियन रहे (India in chess at international level) हैं। उन्होंने कोजीकोड में एशियन यूथ चैम्पियनशिप में भी भाग लिया। इसके बाद चहल ने ग्रीस वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप (Chahal also represented India) में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके(Asian Youth Championship in Kozhikode)। क्रिकेट में पहली बार चहल का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 फाइनल में RCB (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए(League T20 final)। जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने 2013 का खिताब जीता था।
कोरियोग्राफर धनश्री से की शादी
गौरतलब है कि चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री से शादी की (choreographer Dhanashree) थी, जो कि उनकी डांस टीचर भी (dance teacher) थीं। धनश्री ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि चहल उनके स्टूडेंट (Chahal was his student) थे। लॉकडाउन में चहल ने कुछ नया सीखने का सोचा (learning something new)था। धनश्री ने बताया कि चहल को उनके बारे में पहले से पता (take dance classes from Dhanashree)था और उन्होंने मेरे यूट्यूब पर वीडियो भी देखे हुए थे। चहल धनश्री से डांस क्लास लेते थे और धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबियां( videos on my YouTube) बढ़ी और प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। साथ ही चहल ने टी20 क्रिकेट में भारत (got married) की ओर से सबसे जल्दी 50 विकेट लिए हैं और साथ ही वो इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिनके नाम टी20(T20 cricket) में 5 विकेट हॉल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS