Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोहली, धोनी से लेकर साइना तक… इन खिलाड़ी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाया तिरंगा

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोहली, धोनी से लेकर साइना तक… इन खिलाड़ी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाया तिरंगा
X
हम सबों का अपना प्यारा देश भारत आजादी के 75 साल पूरे (complete 75 years of independence) करने जा रहा है। इस खास अवसर को यादगार (special occasion memorable)बनाने के लिए देश भर में अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है।

हम सबों का अपना प्यारा देश भारत आजादी के 75 साल पूरे (complete 75 years of independence) करने जा रहा है। इस खास अवसर को यादगार (special occasion memorable)बनाने के लिए देश भर में अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है। वहीं अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav)के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है। इसी अपील के तहत पूरे देश में लोग अपने घरों में तिरंगा लहरा रहे हैं। वहीं खेल जगत भी इससे पीछे नहीं है। खिलाड़ी भी इस जश्न में पीछे नहीं है। विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर से लेकर साइना नेहवाल तक ने अपनी पहचान की जगह तिरंगा लगाया(tricolor in their place of identit) है।

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर (former cricketer) और क्रिकेट (Indian team)के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हर घर तिरंगा (profile photo) अभियान के तहत कुछ दिनों पहले ही प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा लिया था। साथ ही उन्होंने अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा फहराया (shared on social media)। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया (huge) है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा (increasingly viral) है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है। उन्होंने अपनी फोटो की जगह तिरंगा लगा (team captain Rohit Sharma) लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो लगाई थी। उन्होंने भी उसे बदलकर तिरंगा लगा लिया है। रोहित और विराट के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया (photo of social media) है।

धोनी , साइना समेत इन खिलाड़ी ने भी

इसके अलावा सोशल मीडिया (former Indian captain) पर साल में 1- 2 बार ही एक्टिव होने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगाया। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 15 अगस्त को अपनी प्रोफाइल फोटो बदली और तिरंगा सजाया। प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सुरेश रैना, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, शिवम मावी, चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा भी (Indian players who changed the profile photo) शामिल हैं।

Tags

Next Story