Har Ghar Tiranga: धोनी के बाद रोहित और कोहली पर भी चढ़ा तिरंगे का रंग, स्वतंत्रता दिवस से पहले चेंज की प्रोफाइल फोटो

भारत आजादी के 75 साल पूरे करने (75 years of independence) जा रहा है। इस खास अवसर को यादगार (special occasion memorable) बनाने के लिए देश भर में अमृत महोत्सव बनाया (Amrit Mahotsav is being made across the country) जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा' का अभियान चल रहा है और इसी के तहत सोशल मीडिया पर (social media as well) भी लोग अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी इस अभियान (former Indian player) में जुड़ गए हैं। बीते दिनों पूर्व भारतीय खिलाडी और क्रिकेट के सर्वश्रेठ विकेटकीपर(best wicketkeeper of cricket)ने भी अपनी dp हटा कर तिरंगे कि तस्वीर लगाईं (tricolor) थी।
रोहित और विराट ने भी बदली DP
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (team captain Rohit Sharma) , पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया (Team India) के अन्य स्टार्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा लिया है। रोहित शर्मा ने ट्विटर (Twitter profile picture) की प्रोफाइल फोटो बदली, विराट कोहली ने भी ऐसा ही किया। इनके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य सभी क्रिकेटर्स ने अपनी प्रोफाइल फोटो (profile photos) बदली है। इसके अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने घर पर तिरंगा फहराया और पूरे परिवार के साथ तस्वीर जारी की। मौजूदा क्रिकेटर्स के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी इस अभियान में जुड़ गए (joined the campaign) हैं।
स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा
गौरतलब है कि देश इस समय अंग्रेजी हुकूमत (independence from the British rule)से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न में डूबा हुआ है। कल यानी15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे (independence)हो जाएंगे। इसे देखते हुए पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और तिरंगे के रंग में रंगा हुआ(festival of freedom) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी से अपनी सोशल मीडिया की डीपी (change their social media DP) बदलने के साथ-साथ अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है, जिसे हर वर्ग से भरपूर समर्थन मिल (every section) रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS