Hardik Pandya: आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या का 'मैं हूं ना' वाला एक्सप्रेशन हुआ वायरल, वीडियो देख आपको भी आएगा मजा

Hardik Pandya: आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या का मैं हूं ना वाला एक्सप्रेशन हुआ वायरल, वीडियो देख आपको भी आएगा मजा
X
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक एक्सप्रेशन काफी वायरल हो रहा है। जिसको सभी लोगे भारत की जीत और पाकिस्तान की हार से जोड कर देख रहे हैं।

यूएई के दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) का महामुकाबला हुआ। एशिया कप के इस रोमांचक (Team India defeated Pakistan) मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने (Team India defeated Pakistan) भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आखिरी ओवर में हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत में उसके नायक बने हार्दिक पंड्या।टीम इंडिया (Team India's all-rounder Hardik)के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

एक्सप्रेशन काफी वायरल हो रहा

इसी कड़ी में हार्दिक पंड्या का एक एक्सप्रेशन काफी वायरल हो (expression is becoming quite viral) रहा है। जिसको सभी लोगे भारत की जीत और पाकिस्तान की हार से जोड कर देख रहे हैं। हुआ ये कि उस एक्सप्रेशन पर हिंदुस्तान की जनता दिल लुटा बैठी और पाकिस्तान की टीम (Pakistan team lost the match) उसके बाद मैच गंवा बैठी। दरअसल आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन बनाने थे। पहली ही गेंद पर पंड्या के साथ जमे रवींद्र जडेजा आउट हो ग। इस विकेट के बाद पंड्या टेंशन में नहीं आए बल्कि हल्की सी मुस्कान बिखेरी। ये मुस्कान इस वजह से ही थी क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा था। जडेजा के आउट होने के बाद विकेट पर आए दिनेश कार्तिक ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)को दी। हार्दिक पंड्या ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेना चाहा पर पाकिस्तानी फील्डर ने लेने नहीं दिया। अब अगली 3 गेंद (Hardik Pandya)पर 6 रन बनाने थे और भारतीय फैंस की सांसें यही पर थम गई। लेकिन, उसी पल हार्दिक पंड्या ने दिया वो एक्सप्रेशन मानों (expression ) वो ये कह रहे हों- "मैं हूं ना।"जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते है।


एक्सप्रेशन के बाद हार्दिक पंड्या

खुद पर कायम भरोसे के साथ दिए उस एक्सप्रेशन (expression given with confidence) के बाद हार्दिक पंड्या ने अगली यानी चौथी गेंद को 6 रन के लिए मार दिया, और इसी के साथ पाकिस्तान भारत से हार गया। हार्दिक पंड्या हिंदुस्तान की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रहे और जब दिनेश कार्तिक ने ये देखा तो उन्हें झुककर सलाम (bowed down and saluted him) किया। गौरतलब है कि हार्दिक ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया (all-round performance)।

Tags

Next Story