IND vs NZ 2nd T20: मैच जीतने के बाद भी खुश नहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ,बोले- ये सदमा देने वाली बात...

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला गया। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की लेकिन जीत बड़ी मुश्किल से मिली। रन बनाने के लिए दोनों टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मैच के बाद इस पिच की काफी चर्चा हो रही है। इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बयान दिया है। आइए जानते हैं कप्तान ने क्या कहा...
भारत की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिच पर नाराजगी जताई। उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह टी20 मैच के लिए उपयुक्त पिच नहीं है। यहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तेजी से रन बनाने से ज्यादा जरूरी था स्ट्राइक रोटेट करना। यह चौंकाने वाला विकेट था। लेकिन मुझे उम्मीद थी कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंद में नाबाद 26 और हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाकर टीम (team victory) को जीत दिलाई।
पिच क्यूरेटर के बारे में कही यह बात
पांड्या ने पिच बनाने वाले पिच क्यूरेटर के लिए भी कुछ बातों का जिक्र किया। हार्दिक ने कहा कि पिच क्यूरेटर (pitch curator) या जिस मैदान पर हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पहले पिच तैयार करें। हालांकि हमें पिच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में इस तरह के विकेट खेल के स्तर को नीचे लाते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार इस पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
एक भी छक्का नहीं लगाया
100 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम इंडिया (Team India) को मशक्कत करनी पड़ी और 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। गेंदबाजों का दबदबा ऐसा रहा कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा जबकि दोनों टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है। भारतीय सरजमीं पर पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा है। भारत के शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर सभी खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे था। न्यूजीलैंड की ओर से केवल फिन एलेन का स्ट्राइक रेट 110 था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS