टी20 WC के डेथ ओवरों में खतरनाक बल्लेबाज करने वालों में दो खिलाड़ी भारत से, पढ़िये पूरी सूची

खेल: टी 20 में (T20 cricket) पहले ओवर से लेकर आखरी ओवर तक हर कोई अहम होता है। लेकिन डेथ ओवरों में की भूमिका सबसे निर्णायक है। जो टीम डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करती है या अच्छी गेंदबाजी करती है वह मैच जीत जाती है। टीम में डेथ ओवरों (death overs) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का टीम होने से बेहतर कुछ नहीं है। इस बीच यहां हम ऐसे ही 5 डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं। ये वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2022 डेथ ओवर्स में कम से कम (death overs specialist) 90 गेंदें खेली हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में सबसे आगे रहे हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं...
1) दासुन शनाका
इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डेथ ओवरों में 210.61 का स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शनाका ने इस टूर्नामेंट में डेथ ओवरों में 113 गेंदों पर 238 रन बनाए हैं।
2) जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नीशम इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। नीशम ने 12 पारियों में 96 गेंदों का सामना किया और 196 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.16 रहा।
3) हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पांड्या ने इस साल डेथ ओवरों में 112 गेंदों पर 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.85 है।
4) रोमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में 12 पारियों में 95 गेंदों में 181 रन बनाए। इस बीच पॉवेल का स्ट्राइक रेट 190.52 रहा।
5) दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी यहां टॉप-5 में हैं। उन्होंने इस साल डेथ ओवरों में 16 पारियों में 96 गेंदों पर 163 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 169.79 था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS