SA vs SL Match: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया विश्व रिकॉर्ड, World Cup में अब तक इन टीमों ने किया ये कारनामा

SA vs SL Match: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया विश्व रिकॉर्ड, World Cup में अब तक इन टीमों ने किया ये कारनामा
X
SA vs SL Match: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाप 428 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। यहां जानें अब तक किस टीम ने वर्ल्ड कप में 400 रन से अधिक का आंकड़ा पार किया...

ICC World Cup 2023, SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले ही मैच में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के साथ 428 रन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (World Cup Highest Team Scores) बनाया है। इससे पहले विश्व कप में किसी भी टीम ने ऐसा कमाल नहीं किया है। दोनों टीमों के बीच मैच आज शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन का विशाल स्कोर बनाया है।

इन टीमों ने बनाया वर्ल्ड कप में बड़ा स्कोर (World Cup Highest Team Scores)

खास बात है कि श्रीलंका ने सबसे पहले यानी 1996 वर्ल्ड कप में प्रतिद्वंद्वी टीम को 399 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, वहीं आज साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 428 रनों का टारगेट दे दिया। यह दूसरा मौका है, जब साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में 400 से अधिक का लक्ष्य दिया है। पढ़िये वर्ल्ड कप के इतिहास में किस टीम ने कब बनाए 400 से अधिक रन...

वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए वनडे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप 2007 में भारत ने बरमूडा के खिलाफ 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

वर्ल्ड कप 2015 में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ 411 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप 1996 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 399 रनों का विशाल टारगेट दिया था।

बता दें कि World Cup 2023 SA vs SA मैच में साउथ अफ्रीका ने आज शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर, 50 ओवर में पांच विकेट पर 428 रन बनाए हैं। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। क्विंटन डिकॉक (100 रन), डुसेन (108 रन) और मार्करम (106 रन) ने शतक लगाया है। इसके साथ ही ऐसा पहली बार है कि वनडे वर्ल्ड कप में एक इनिंग में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया है।

Tags

Next Story