IND vs BAN: FREE में कैसे देखा जा सकता है भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच, बस करना होगा ये काम

भारत और बांग्लादेश (Ind and Ban) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिसंबर से मीरपुर में शुरू होने वाला है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Sher-e-Bangla National Stadium) में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल के हिसाब से भारतीय टीम इस मैच को जरूर जितना चाहेगी और इस सीरीज को 2-0 (series at 2-0) पर खत्म करना चाहेगी। तो वहीं बांग्लादेश यह टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। ऐसे में आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट?
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुरुवार 22 दिसंबर को शुरू होगा और सोमवार 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट फ्री कैसे देखें ?
भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को आप पहले टेस्ट मैच की तरह आप टेलीविजन पर सोनी के विभिन्न स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में आप मैच देख सकते हैं। इसके अलावा आप डीडी स्पोट्र्स पर भी यह टेस्ट मैच फ्री में लाइव देख सकते हो।
इस टेस्ट मैच को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
अगर आप मोबाइल और लैपटॉप या कम्प्यूटर पर मैच देखना चाहते हैं, तो आप SONY LIV पर लाइव मैच देख सकते हो।
किस समय शुरू होगा दूसरा टेस्ट ?
दूसरा टेस्ट मैच भी पहले टेस्ट मैच की तरह भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीम का स्क्वॉड
भारत: अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, सौरभ कुमार, ऋषभ पंत, सरकार भारत, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम,शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालेद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन जॉय, रेजौर रहमान राजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS