T20 World Cup: ICC ने टी20 WC के लिए इनामी राशि का किया ऐलान, क्लिक कर जानें विजेता टीम पर कितनी होगी धनवर्षा

खेल: टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) अगले महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ICC ने इस विश्व कप टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों (teams participating) पर पैसों की बरसात होगी। ICC T20 World Cup 2022 की विजेता टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईसीसी ने कहा है कि विजेता टीम को 16 लाख डॉलर का भुगतान किया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को इस राशि का आधा हिस्सा मिला। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा (total of 16 teams) लेंगी। इन सभी टीमों को कुछ न कुछ राशि दी जाएगी।
पुरस्कार राशि आरक्षित
विश्व कप की विजेता टीम (winning team) को 1.6 मिलियन डॉलर और उपविजेता टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि आरक्षित की गई है। यह राशि 16 टीमों में बांटी जाएगी। सुपर 12 चरण में 12 टीमें हैं, जिनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल (semi-finals) में पहुंचेंगी। सुपर 12 राउंड से बाहर होने वाली 8 टीमों को 70 हजार डॉलर दिए जाएंगे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में यह रकम 40 हजार डॉलर थी।
पहले दौर से बाहर होने वाली चार टीमों को 40,000 डॉलर मिलेंगे। पहले दौर में जीतने वाली टीमों को भी उतनी ही राशि मिलेगी। इस राउंड में 12 मैच होंगे। जिसके लिए ICC की ओर से 4.8 लाख डॉलर का भुगतान किया जाएगा।
सुपर 12 में भाग लेने वाली सभी टीमें
सुपर 12 राउंड में 8 टीमों का फैसला हो गया है। इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। अन्य चार सीटों के लिए 8 टीमों का क्वालीफाइंग दौर होगा। इसमें नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वे शामिल हैं।
टी20 विश्व कप किसको कितना मिलेगा (भारतीय रुपये में)
विजेता- 13 करोड़
उपविजेता- 6.52 करोड़
सेमी-फ़ाइनल- 3.26 करोड़
सुपर-12 में जीत - 32 लाख
सुपर-12 में से - 57 लाख
पहले दौर की जीत- 32 लाख
पहले दौर से बाहर निकलता है- 32 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS