ICC ने किया एक और टूर्नामेंट का ऐलान, एक बार फिर इस दिन आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के (Women's T20 World Cup 2023) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगी। ICC भी क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की कीमत समझने लगी है। यही कारण है कि ICC के आयोजन वाली हर टूर्नामेंट में 'भारत बनाम पाक' की (Ind vs Pak) भिड़ंत देखने को मिल रही है।
इसके अलावा बात करें विश्व कप (World Cup) में टीमों की तो विश्व कप में दस महिला टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के समूह में पाकिस्तान, वेस्ट विंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड शामिल हैं। हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। ए और बी को दो समूहों (two groups) में बांटा गया है। आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। फाइनल मुकाबले का रोमांच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में -
बता दें कि महिला टी20 मैच अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। फाइनल 26 फरवरी को होगा। इसमे दो ग्रुप मैच होंगे। हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं। हर ग्रुप में अंकों के हिसाब से टॉप-2 रहने वालीं टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। ग्रुप-1 की पहले नंबर की टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम से होगा, जबकि ग्रुप-2 की शीर्ष टीम ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम से खेलेगी।
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल हैं। ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। यानी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) महिला वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा।
Revealed 🗓️
— ICC (@ICC) October 3, 2022
Schedule for the ICC Women's #T20WorldCup 2023 in South Africa is out 👇🏻https://t.co/BEaPA7XEhF
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हुए 2020 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उपविजेता रही।उस समय हरमनप्रीत (Harmanpreet) के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए इस बार भी सभी को भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS