IPL 2023 के बीच आईसीसी ने लगाया इस गेंदबाज पर प्रतिबंध, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

IPL 2023 के बीच आईसीसी ने लगाया इस गेंदबाज पर प्रतिबंध, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
X
IPL 2023 : क्रिकेट फैंस इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रोमांच में डूबे हुए हैं। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की है।

IPL 2023 : क्रिकेट फैंस इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रोमांच में डूबे हुए हैं। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईपीएल का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी पर 2 मैचों का बैन लगा दिया है। बैन के चलते ये खिलाड़ी अब आईसीसी के एक बेहद अहम टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगा। बता दें कि आईसीसी ने अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अली खान को यूएसए में प्लेऑफ क्वालीफायर मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। अली खान को पिछले मंगलवार को विंडहोक में जर्सी टीम के खिलाफ यूएसए मैच में खिलाड़ी और सहकर्मियों के प्रति भड़काऊ भाषा या इशारों के इस्तेमाल जैसे अनुचित व्यवहार का दोषी पाया गया था। यह आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन है और उन्हें 1 डिमेरिट अंक दिया गया है और दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अली खान को दोषी पाया गया है। उन्हें 2021 टी20 विश्व कप के क्वालीफायर के दौरान एंटीगुआ में बरमूडा टीम के खिलाफ गलत आचरण का दोषी पाया गया था और दो अलग-अलग घटनाओं के लिए डिमेरिट अंक दिए गए थे।

2020 में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे


गौरतलब हो कि अली खान आईपीएल का हिस्सा बनने वाले अमेरिका के पहले क्रिकेटर हैं। हालांकि, चोट के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल सके। बता दें कि 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था। अली खान कई बड़ी टी20 लीग में भी खेलते हैं। उन्होंने अमेरिका के लिए 12 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं।

Tags

Next Story