T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप की रेस में 2 नई टीमों की हुई एंट्री, टूर्नामेंट के लिए इन 16 Teams के नाम पर लगी मुहर

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप की रेस में 2 नई टीमों की हुई एंट्री, टूर्नामेंट के लिए इन 16 Teams के नाम पर लगी मुहर
X
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 16 टीमें तय हो चुकी हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 टीमों ने पहले ही अपना स्थान बना लिया था। अब जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने भी इस मुकाबले में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 16 टीमें तय हो चुकी हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 टीमों ने पहले ही अपना स्थान बना लिया था। अब जिम्बाब्वे और नीदरलैंड (Zimbabwe and Netherlands) ने भी इस मुकाबले में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। भारत सहित आठ टीमें (Eight teams including India) सीधे सुपर-12 ( Super-12) में खेलेंगी, जबकि आठ टीमों में चार टीमें पहले राउंड के बाद सुपर-12 ( Super-12) में पहुंचेंगी।

दोनों टीमें क्वालिफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने होंगी

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वॉलिफायर बी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल (first semi-final) में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और दूसरे सेमीफाइनल (second semi-final) में नीदरलैंड ने यूएसए (Netherlands defeated USA) को हरा दिया। इसके बाद अब ये दोनों टीमें क्वालिफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इसी के साथ ही जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। जिसकी पुष्टि बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने भी की है।

विश्व कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा

गौरतलब हैं कि विश्व कप 2022 (World Cup 2022) का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा। जिसमें भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा(first match against Pakistan)। इस कड़ी में टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 स्टेज से पहले राउंड-एख के मैच होंगे। जिसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही (total eight teams are participating) हैं। उसके बाद इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप से टॉप-दो टीमें सुपर-12 स्टेज(Super-12 stage) के लिए क्वालिफाई करेंगे।

ये हैं टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की सभी 16 टीमें

सुपर-12 (Super-12): ऑस्ट्रेलिया , भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड

राउंड-1(Round 1): वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड

Tags

Next Story