ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, कॉन्वे और रचिन ने जड़ा शतक

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, कॉन्वे और रचिन ने जड़ा शतक
X
ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आज आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से हुई है। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। जानें मैच से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स...

ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) का आज आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से हुई। न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन कीवी टीम के लिए बाहर बैठे हैं, जबकि इंग्लैंड बेन स्टोक्स के बिना है। वहीं, इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है।

ENG Vs NZ Updates

इंग्लैंड ने मारी बाजी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य था। अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन बनाकर मैच जीत लिया है।

ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने शानदार शतक जड़ा है।

न्यूजीलैंड ने रखा 283 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत नहीं हुई।

न्यूजीलैंड के गिरे 6 विकेट

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच रोमांचक मोड में चल रहा है। इंग्लैंड की अब तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। न्यूजीलैंड को मैच में पांचवीं सफलता मैट हेनरी ने दिलाई। उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया।

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। ब्रुक को रचिन ने पवेलियन वापस भेज दिया है। 17 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन है। रूट का साथ देने के लिए मोईन अली मैदान में उतरे हैं।

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

अहमदाबाद के मौसम की बात करें, तो देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि, अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। यहां अधिकतम तापमान दिन के समय 36 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।

यहां देख सकते हैं लाइव मैच

विश्व कप के सभी मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में आप वर्ल्ड कप का पहला मैच टीवी पर स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप ये मैच अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं, तो डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं, इस बार सबसे अच्छी बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स ने मैच को बिल्कुल फ्री कर दिया है। इसका मतलब मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का सब्सक्रिप्शन या फिर पैसे नहीं देने होंगे।

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम

जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग

यह भी पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी के New Hairstyle ने लगाई इंटरनेट पर आग, इन बॉलीवुड सेलेब्स को भी कहनी पड़ी ये बात

Tags

Next Story