ICC ODI World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे से हार के बाद, वेस्टइंडीज पर पड़ी दोहरी मार

ICC ODI World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के हरारे (Harare) में शनिवार को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (ICC Men's Cricket World Cup Qualifier) मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) बनाए रखने के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) पर मैच फीस (Match Fees) का 60% जुर्माना लगाया गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा उलटफेर का शिकार होना पड़ा और जिम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज को विश्वकप के क्वालीफायर मुकाबले में 35 रन से हरा दिया है।
आईसीसी इंटरनेशनल पैनल (ICC International Panel) के मैच रेफरी (Match Referee) मोहम्मद जावेद (Muhammad Javed) ने पाया कि गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने अपने लक्ष्य से तीन ओवर पीछे थी। मैदानी अंपायर सैम नोगाजस्की (Sam Nogajski) और रवींद्र विमलसारी (Ravindra Wimalasari), तीसरे अंपायर रोलैंड ब्लैक (Roland Black) और चौथे अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर (Allahudien Palekar) ने वेस्टइंडीज की टीम पर धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया। जिसे वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Captain Shai Hope) ने रेफरी द्वारा सुनाई गई सजा को बिना चुनौती दिए स्वीकार कर लिया है। इसलिए इसमें सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहले ही क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन जिम्बाब्वे से मिली 35 रनों की हार के कारण वेस्टइंडीज की टीम ने दो बहुमूल्य अंक गंवा दिए हैं।
भारत में खेला जाएगा विश्व कप
सुपर सिक्स (Super Six) चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें विश्व कप क्वालीफायर के सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस साल वनडे विश्वकप 2023 (ODI Cricket World Cup) भारत (India) में खेला जाना है। जल्द ही आईसीसी इसके लिए शेड्यूल (Schedule) जारी कर सकती है। आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 से क्वालीफाई करने वाली टीमें भारत में विश्व कप में हिस्सा लेगीं।
Also Read: ODI World Cup 1983: भारत की जीत के बाद डेविड को कैमरे के सामने खाना पड़ा कागज का टुकड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS