ICC T20 Rankings में हार्दिक पांड्या ने मचाया गदर, विश्व का नंबर-1 ऑलराउंडर बनने में महज इतने कदम दूर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार यानी आठ फरवरी को ताजा टी20 रैंकिंग (latest T20 rankings) जारी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को पीछे छोड़ दिया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 252 की रेटिंग के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 250 की रेटिंग के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
अर्शदीप और शुभमन को भी मिला फायदा
हार्दिक के अलावा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह को (Shubman Gill and Arshdeep Singh) भी आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग का फायदा मिला है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजों (latest ICC T20 rankings) की रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वह 13वें नंबर पर थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 63 गेंदों में नॉटआउट 126 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले शुभमन गिल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 30वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह 6 मैच खेलकर गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग (batsmen's rankings) में पहले स्थान पर कायम हैं।
हार्दिक टीम इंडिया के भावी कप्तान
गौरतलब है कि जब से गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता (Gujarat Titans won) है। पांड्या को विशेषज्ञ टी20 में कप्तान के रूप में हार्दिक की जगह रोहित के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी (Hardik as captain in T20) की थी। इसमें भारत ने बेहद शानदार तरीके से सीरीज जीती थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने मैच में 17 गेंदों में 30 रन की पारी खेली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS