IND vs AUS T20: बुमराह, हर्षल की एंट्री से टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती, जानिये पहले मैच के लिए ऐसी होगी टीम

IND vs AUS T20: बुमराह, हर्षल की एंट्री से टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती, जानिये पहले मैच के लिए ऐसी होगी टीम
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं...

IND vs AUS 1st T20: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम को प्लेइंग इलेवन का सही संयोजन खोजने में मदद मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (playing XI), पिच रिपोर्ट और मौसम का पूर्वानुमान क्या होगा? आइए इस पर एक नजर डालते हैं...

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला मैच मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधा घंटा पहले टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप के जरिए देखी जा सकती है।

पिच और मौसम की स्थिति

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 2018 से यहां खेले गए 11 मैचों में सात बार जीत चुकी है। यानी टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। मोहाली में बादल छाए हुए हैं और 25% बारिश की संभावना है।

भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया संभावित टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जांपा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, सीन एबॉट।

Tags

Next Story