IND vs AUS: पहले ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला, जडेजा की फिरकी के बाद रोहित ने भी किया कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है। पहले तो मेहमान टीम भारतीय स्पिन जोड़ी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन (Ravindra Jadeja and R Ashwin) के सामने बेबस नजर आई और फिर कंगारू टीम के विकेट लेने में भी पसीने छूट गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया सिर्फ 100 रन पीछे है। क्रीज पर हिटमैन रोहित शर्मा और आर अश्विन (Rohit Sharma and R Ashwin) मौजूद हैं। हालांकि, केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा से फैंस को शतक की उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। रोहित ने पहले ही दिन अपना अर्धशतक (Half-Century) भी पूरा कर लिया है। उन्होंने 56 रन बनाए हैं। उनको देखकर फैंस को उम्मीद है कि वह इस पारी को शतक में बदलने में कामयाब रहेंगे। आर अश्विन बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। केएल राहुल 71 गेंद खेलकर 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। राहुल को शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को बेंच पर बिठा कर मौका मिला है, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में असफल रहे।
Stumps on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test!#TeamIndia finish the day with 77/1, trailing by 100 runs after dismissing Australia for 177 👌🏻
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
We will see you tomorrow for Day 2 action!
Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/yTEuMvzDng
भारतीय गेंदबाजी के सामने बिखर गई ऑस्ट्रेलिया टीम
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर (Australia won the toss) पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने बिखर गई। दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (Usman Khawaja and David Warner) सस्ते में पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि आर अश्विन को 3 विकेट मिले। अक्षर पटेल कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की। आर अश्विन (R Ashwin) ने इस मैच में अपने 450 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS