ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 4 दिन बाद, ईशान और केएस भारत में से किस खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे रोहित

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हैं। अब इस सीरीज में केएस भारत और ईशान किशन (KS Bharat and Ishan Kishan) 2 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि ये दोनों ही काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं, लेकिन पहले टेस्ट मैच में हिटमैन इन दोनों में से किसे प्लेइंग 11 (playing 11) में शामिल करेंगे, यह सवाल लोगों के मन में बना हुआ...
केएस भारत हो सकते पहली पसंद
किशन की हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार अनकैप्ड केएस भारत (KS Bharat) ईशान किशन की तुलना में बाजी मार सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia series) का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा, जहां विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत पहली पसंद हो सकते है। बता दें कि केएस भारत को मौका मिलना कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये खिलाड़ी भी काफी लंबे समय से अपने लिए प्रतीक्षा कर रहा है। ईशान किशन की फॉर्म (Ishan Kishan's form) में उतार-चढ़ाव आता रहता है और टेस्ट मैचों में उन पर भरोसा करना कुछ खास नहीं लगता है। ऐसे में केएस भारत को नागपुर में टेस्ट (Test cap in Nagpur) कैप मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी हट जाएगी। अब देखना यह होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी क्या फैसला लेती है।
भारत की प्लेइंग 11 चुनने में दुविधा
भारत के सामने फिलहाल प्लेइंग इलेवन (playing XI) चुनने की दुविधा है। हालांकि कुछ जगह तय है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी असमंजस की स्थिति है, जैसे रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा। दरअसल टीम के पास गिल और राहुल (Gill and Rahul) के रूप में ओपनिंग के दो दावेदार हैं। क्रिकेट के कई जानकारों का मानना है कि गिल रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल 6वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव-जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS