IND vs AUS 2022: जानें कब शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, एक क्लिक में यहां पढ़े पूरा शेड्यूल

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को भारत पहुंच (IND vs AUS) गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मोहाली में तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय टीम शनिवार से यहां अपनी तैयारी शुरू करेगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है। खासकर भारत के लिए। बता दें कि भारत एशिया कप 2022 में हार के बाद इस सीरीज में सही प्लेइंग इलेवन खोजने की कोशिश करेगा (IND vs AUS)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज शुरू होने से पहले आइए जानते है इससे जुड़ी अहम जानकारी...
कब और कहां खेले जाएंगे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दो दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें 23 सितंबर को नागपुर में भिड़ेंगी। फाइनल मैच 25 सितंबर को हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा। तीनों मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले होगा (start of the match)।
आप सभी मैच कहां देख सकते हैं?
इन तीनों मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया T20I के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), टिम डेविड, एस्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिश, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्प
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS