IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में भी ऑस्ट्रेलिया का काल बनेंगे आर अश्विन, कंगारू टीम को रहना होगा सावधान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। मेजबान टीम ने नागपुर और दिल्ली दोनों टेस्ट काफी आराम से जीते हैं। पहले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें इंदौर टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने पर होगी। तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में कंगारू टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। भारतीय स्पिनर R Ashwin उनकी इस परेशानी को और बढ़ाने का काम कर सकते हैं। वो कैसे आइये आपको बताते हैं...
होलकर स्टेडियम में अश्विन का रिकॉर्ड
अश्विन का इंदौर के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार है। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक Holkar Stadium में 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 71.3 ओवर फेंके और 225 रन देकर 18 विकेट लिए। इंदौर में उनका औसत 12.50 और इकॉनमी 3.14 है। यानी होलकर स्टेडियम में अश्विन हर 13वीं गेंद पर एक विकेट लेते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है। पहले दो टेस्ट में भी मेहमान टीम Ashwin-Jadeja की जोड़ी के आगे घुटने टेक चुकी थी।
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
दो मैचों में अश्विन का रिकॉर्ड
India and Australia के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15.5 ओवर फेंके और 3/42 विकेट लिए। वहीं, कंगारू की दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 62 गेंदों में 23 रनों की पारी भी खेली। दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 37 ओवर फेंके और 6 विकेट लिए। इसके अलावा अनुभवी भारतीय स्पिनर ने भी 71 गेंदों में 37 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS