Border Gavaskar Trophy Series के बीच बदला भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का मैदान, अब यहां खेला जाएगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस बीच Border Gavaskar Trophy के तीसरे टेस्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। India और Australia के बीच तीसरा टेस्ट मैच हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के वेन्यू में बदलाव हो सकता है।
इस कारण नहीं खेला जाएगा मैच
दरअसल, इस समय धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण से यह स्टेडियम किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी के लायक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्पेशलिस्ट टीम ने Dharamshala Stadium की डिटेलिंग की थी। अब बोर्ड इस निरीक्षण के परिणाम के आधार पर आगे का फैसला करेगा। आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला अगले सप्ताह लिए जाने की उम्मीद है। मैच के लिए दो सप्ताह से थोड़ा अधिक समय बचा है। ऐसे में एचपीसीए मैच के लिए तैयार होने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। बीसीसीआई 12 फरवरी को आयोजन स्थल पर क्यूरेटर सहित एक निरीक्षण दल भेजेगा। यह रिपोर्ट तैयार करेगा कि इस स्टेडियम में मैच हो पाएगा या नहीं। अगर यह स्टेडियम मैच के लिए लायक नहीं माना गया, तो मोहाली और बेंगलुरु को वैकल्पिक स्थल के रूप में माना जा रहा है।
कब शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच
एचपीसीए इस बीच खेलों की मेजबानी को लेकर आश्वस्त है। हालांकि काफी काम पूरा होना बाकी है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में स्टेडियम मैचों के लिए तैयार हो जाएगा। अभी तक इस मैदान ने सिर्फ 1 टेस्ट की मेजबानी की है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS