IND vs AUS ODI Series: रोहित बाहर, ईशान की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से ODI series के पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसलिए कप्तानी उपकप्तान हार्दिक पांड्या करने वाले हैं। रोहित शर्मा बाकी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की playing 11 कैसी हो सकती है।
ईशान किशन और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन पहले वनडे में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले ये दोनों बल्लेबाज ओपनिंग के लिए बाएं और दाएं बल्लेबाजों के तौर पर बेहतरीन विकल्प हैं। मध्य क्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल होंगे। बता दें कि राहुल की हालिया फॉर्म काफी खराब चल रही है। इसके चलते भारतीय चयनकर्ता उन्हें Irani Cup खेलने के लिए भेज सकते हैं। अगर वह ईरानी कप में खेलते हैं तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे।
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा होंगे ऑलराउंडर
इसके अलावा ऑलराउंडरों की बात करें तो भारतीय टीम दो ऑलराउंडरों के साथ मैदान में उतर सकती है। पहले ऑलराउंडर कप्तान खुद हार्दिक पांड्या होंगे। जबकि दूसरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा होंगे। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर रखा है। ऐसे में प्रबंधन उन्हें वनडे सीरीज में जरूर मौका देगा। इसके अलावा ये दोनों ऑलराउंडर टीम में दाएं और बाएं हाथ से गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।
कुलदीप यादव को दिया जाएगा मौका
इसके अलावा गेंदबाजी विभाग की बात करें तो भारत पहले वनडे में 4 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी पहले वनडे में फिक्स है, जबकि स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को कुलदीप यादव के साथ मौका दिया जा सकता है। हाल ही में खेले गए सभी वनडे मैचों में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया। इसलिए इस बात की पूरी उम्मीद हैं कि पहले वनडे में भी कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS